नई दिल्ली। दिल्ली को दहलाने की एक और बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान द्वारा पोषित एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा कर 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 2 ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन आतंकवादियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाह ने मंगलवार को सायंकाल बताया कि इसके लिए मल्टी स्टेट ऑपरेशन चलाया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान दो पाकिस्तान प्रशिक्षत आतंकियों के अलावा 4 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इन्हें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से पकड़ा गया है।