terroristगुरदासपुर, 27 जुलाई। पंजाब में आठ साल बाद पहले बड़े आतंकी हमले में, पाकिस्तान की सीमा से लगे गुरदासपुर में सेना की वर्दी पहने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने आज एक चलती बस और एक पुलिस थाने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं जिसमें एक एसपी सहित 8 लोग मारे गए तथा आठ अन्य घायल हो गए।

सुरक्षा बलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। आतंकवादियों ने दीनानगर में सुबह करीब पांच बजे हमला शुरू किया। आतंकी दीनानगर थाने के बगल में एक खाली इमारत में छिपे हैं। गोलीबारी को दस घंटे से ज्यादा समय हो चुके हैं। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने छह लोगों – तीन नागरिकों और पंजाब प्रांतीय सेवा के एक अधिकारी पुलिस अधीक्षक (जासूसी) बलजीत सिंह सहित तीन पुलिस पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।

terrorist attack 27071501आधिकारिक सूत्रों ने बताया अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि किस आतंकी संगठन ने हमले को अंजाम दिया है लेकिन शक पाकिस्तान स्थित लश्करे तैयबा पर है जिसके आतंकियों ने हालिया समय में जम्मू क्षेत्र में इसी तरह का हमला किया था। पंजाब पुलिस आईजी (काउंटर इंटेलीजेंस) गौरव यादव के मुताबिक एसपी बलजीत सिंह ने गोलीबारी में गोली लगने के बाद दम तोड़ दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना सुबह करीब पांच बजे तब शुरू हुई जब हमलावरों ने सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय को निशाना बनाया और दीनानगर बाईपास के पास सो रहे एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद एक कार ले उड़े । उनके मुताबिक आतंकियों ने एक चलती बस पर गोलीबारी की जिसमें चार यात्री घायल हो गए । हमलावरों ने दीनानगर थाने के पास स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी हमला किया जिससे परिसर में मौजूद एक पुलिसकर्मी और एक महिला सहित तीन असैन्य नागरिक मारे गए ।

बंदूकधारी थाने में घुस गए और पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी जिसमें पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए । इसके बाद हमलावरों ने इमारत के एक अन्य हिस्से को निशाना बनाया जहां पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं ।

SP Baljeet Singh Punjab
SP बलजीत सिंह

हमलावरों ने दीनानगर थाने के पास स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी हमला किया जिससे परिसर में मौजूद एक पुलिसकर्मी और एक महिला सहित तीन असैन्य नागरिक मारे गए। बंदूकधारी थाने में घुस गए और पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी जिसमें पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद हमलावरों ने इमारत के एक अन्य हिस्से को निशाना बनाया जहां पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं। पठानकोट से सेना बुला ली गई है और समूचे क्षेत्र को घेर लिया गया है। क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई बल, बम निरोधक दस्ते और वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इलाका भारत-पाक सीमा के नजदीक है।

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सेना की वर्दी पहने हमलावरों ने दीनानगर थाने में प्रवेश किया और पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। घायलों में दीनानगर के थाना प्रभारी मुख्तियार सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घटना के कई घंटों बाद भी दोनों ओर से भीषण गोलीबारी जारी है।

terrorist attack 27071503आतंकियों के खिलाफ अभियान में सेना के दो हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं और अंतिम खबर मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। लोगों को बंधक बनाए जाने की खबरें हैं, लेकिन इस पर अधिकारी चुप हैं। एक संबंधित घटनाक्रम में अमृतसर-पठानकोट रेल मार्ग पर पांच बम बरामद हुए और इस मार्ग पर रेल सेवा निलंबित कर दी गई है।

उधर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से स्थिति के बारे में चर्चा की। राजनाथ ने स्थिति से निपटने के लिए बादल को केंद्र की ओर से पूर्ण मदद का आश्वासन दिया। वहीं, गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) को पाकिस्तान से लगती समूची अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ाने को कहा है। गृहमंत्री मध्य प्रदेश के रास्ते में हैं। उन्होंने यहां कहा कि मैंने पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की है, जिन्होंने गुरदासपुर की स्थिति के बारे में जानकारी दी। सुरक्षाबल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। राजनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और उन्हें विश्वास है कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने घटना के मद्देनजर आपातकालीन बैठक बुलाई है।

error: Content is protected !!