कसाब के बाद उधमपुर में जिंदा पकड़ा गया आतंकी, 2 दहशतगर्द ढेर

 जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले तीन आतंकियों में से एक को जिंदा पकड़ा गया है। आतंकी का नाम कासिम खान बताया जा रहा है जो कि पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है। कासिम की उम्र 20 साल के करीब है। दो को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया, जबकि तीसरे आतंकी को उन्‍हीं तीन लोगों ने धर दबोचा जिन्‍हें आतंकियों ने बंधक बना रखा था।  2008 में मुंबई हमले के दौरान अजमल आमिर कसाब के पकड़ा जाने के सात साल बाद पहली बार कोई आतंकी जिंदा पकड़ाया है।

आतंकवादियों ने उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमा सुरक्षाबल के एक काफिले पर आज हमला कर दिया। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक दानिश राणा ने बताया कि कि आतंकवादियों ने आज तड़के समरोली के निकट राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले पर गोलीबारी की।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए और करीब आठ जवान घायल हो गए।

उन्होंने हमले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि काफिला जब जम्मू से श्रीनगर जाते समय नस्सु बेल्ट पहुंचा तभी आतंकवादियों ने उस पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया । यह आतंकी हमला ऐसे समय हुआ है जब कुछ ही दिन पहले आतंकवादियों ने पंजाब के दीनानगर पुलिस थाने पर हमला किया था। उधमपुर में पिछले एक दशक से अधिक समय में यह इस प्रकार का पहला हमला है। इस हमले में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं ।

दानिश राणा ने बताया कि  सेना और पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

इलाके में और इसके आसपास बड़े स्तर पर तलाश अभियान शुरू कर दिए गए हैं। घटना के कारण राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। आतंकवादियों के बीएसएफ के वाहन पर हमला करने से पहले ही अमरनाथ यात्रियों को ले जा रहा काफिला राजमार्ग को पार कर चुका था।

 

एजेन्सी
vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago