Bharat

26/11 जैसा हमला करने की फिराक में थे नगरोटा में मारे गए आतंकवादी

नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर पाकिस्तान से भारत में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के चारों आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में नहीं मारे जाते तो गजब हो जाता। उनको मुंबई आतंकवादी हमले (26/11) जैसा बड़ा हमला करने के लिए प्रशिक्षित कर भेजा गया था और वे 26/11 की बरसी पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

नगरोटा मामले पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उच्च स्तरीय बैठक हुई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और विदेश सचिव के साथ ही सभी खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर ट्वीट भी किया।

गौरतलब है कि खुफिया इनपुट के बाद पुलिस ने नगरोटा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी थी और बुधवार की शाम से ही हर नाके पर वाहनों की सघन जांच चल रही थी। इसी दौरान गुरुवार को तड़के 4.20 बजे के आसपास कश्मीर की तरफ बढ़ रहे एक ट्रक को सुरक्षाबलों के जवानों ने रोका पर ट्रक के रुकते ही उसका ड्राइवर उतर कर भाग गया। 

सुरक्षा बलों ने जब ट्रक की जांच की तो उसमें छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद आतंकवादी जंगल की तरफ भागे। जवानों ने उनका पीछा किया। करीब तीन घंटे की कार्रवाई में चारों आतंकवादी मार गिराए गए। इधर गोलीबारी की वजह से ट्रक में आग लग गई, जिसमें में बड़ी संख्या में हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद भरा हुआ था.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी पुलिस विजय कुमार ने बताया कि खुफिया इनपुट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। एक ट्रक की तलाशी शुरू करने पर फायरिंग शुरू हो गई। यह मुठभेड़ 3 घंटे तक चली। इस ऑपरेशन को पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की यूनिट ने दिया अंजाम। मारे गएन चारों आतंकवादियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से होने के पुख्ता सबूत मिले हैं।

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे ने कहा था कि सुरक्षा बलों की ओर से यह एक बेहद सफल ऑपरेशन रहा। यह जमीनी स्तर पर सभी सुरक्षा बलों के बीच उच्च स्तर के तालमेल को दर्शाता है। दुश्मनों और आतंकवादियों के लिए यह स्पष्ट संदेश है कि जो भी हमारी ओर घुसपैठ करने की कोशिश करेगा, उसे इसी तरह से निपटाया जाएगा और वे पीछे नहीं लौट सकेंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago