लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्यों की रविवार को यहां हुई बैठक में निर्णय कियागया कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला करेगा उसेमाना जाएगा।
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोर्ड के सचिव जफरयाब जीलानी ने कहा कि धर्म संसद सहित हिन्दू संगठनों की ओर से अध्यादेश लाकर राम मंदिर निर्माण की मांग कानून के खिलाफ है। अगर केंद्र सरकार राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश लाती है तो बोर्ड सुप्रीम कोर्ट जाएगा। हालांकि, उसका यह भी कहना है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए सरकार अध्यादेश नहीं ला सकती।
बोर्ड के चेयरमैनमौलाना सैयद राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में दारुल उलूम नदवतुल उलूम में हुई कार्यकारिणीकी बैठक में राम मंदिर के लिए हिन्दू संगठनों की ओर से भाजपा सरकार से अध्यादेशलाने की लगातार हो रही मांग को सियासी एजेन्डा माना गया।
बैठक में मुस्लिम महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा, महंगी शादियों और बेटियों को दहेज की जगह जायदाद में हिस्सेदारी देने पर भी चर्चा हुई।