रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर नेशनल हाइवे पर अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास बस खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस जम्मू कश्मीर के रामबन में खाई में गिर गई है। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत की खबर मिल रही है साथ ही हादसे में 35 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बस जम्मू से पहलगाम जा रही थी.बस में 40-42 यात्री थे।

पुलिस और रामबन प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।  बस नंबर Jk02Y-0594 है।
इससे पहले पिछले सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था।हमले में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बाइक पर आए दो आतंकियों ने ही इस हमले को अंजाम दिया। अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी।

error: Content is protected !!