आरकॉम को जियो के साथ होने वाली डील के टलने और कर्ज चुकाने में विफल होने के चलते तगड़ा झटका लगा है। निराश होकर कंपनी ने नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में दीवालिया होने की अर्जी दी है।
नई दिल्ली। कभी “कर लो दुनिया मुट्ठी में” नारे के साथ भारतीय मोबाइल फोन सेवा बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस (Rcom) के सुनहरे दिन मानो मुट्ठी में बंद रेत की तरह फिसल गए हैं। अपनी डूबती नैया को बचाने की उसकी हर कोशिश नाकामयाब होती जा रही है। छोटे अंबानी यानी अनिल अंबानी की इस कंपनी को बड़े भाई मुकेश अंबानी की कंपनी जियो के साथ होने वाली डील के टलने और कर्ज चुकाने में विफल होने के बाद तगड़ा झटका लगा है। निराश होकर कंपनी ने नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दीवालिया होने की अर्जी दी है। आरकॉम पर मार्च 2018 के आंकड़ों के मुताबिक 46,547 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है और वह अपनी संपत्तियों को बेचकर इसे चुकाने में नाकाम रही है।
इस अर्जी के बाद आरकॉम को शेयर बाजार में भी तगड़ा झटका लगना ही था जहां उसके बाद शेयर 54 प्रतिशत से अधिक तक लुढ़क गया। बीएसई में कंपनी का शेयर दिन भर की ट्रेडिंग के दौरान 48.27 फीसद टूटते हुए 6 रुपये के निचले स्तर पर जा पहुंचा। ब्लूमबर्ग के मुताबिक आरकॉम के अमेरिकी बॉन्ड जिसकी मैच्युरिटी नवंबर 2020 तक है, में करीब दो फीसद की मजबूती आई। सितंबर के बाद बॉन्ड में आई यह सबसे बड़ी तेजी है।
आरकॉम के एनसीएलटी में दीवालिया अर्जी दिए जाने का असर अनिल अंबानी समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा। रिलायंस कैपिटल के शेयर जहां 11 फीसदी तक लुढ़क गए, वहीं रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर 7 प्रतिशत तक टूट गया। रिलायंस पावर के शेयरों में जहां 11 फीसदी की गिरावट आई, वहीं रिलायंस नैवल एंड इंजीनियरिंग के शेयर प्रतिशत तक टूट गए।कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘आरकॉम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कर्ज निपटान योजना को एनसीएलटी के जरिए सुलझाने का फैसला लिया है।’ इसके साथ ही रिलायंस कम्युनिकेशंस एयरसेल के बाद दूसरी कंपनी हो गई है जिसने कर्ज चुकाने के लिए दीवालिया होने का विकल्प चुना है।
कंपनी ने कर्ज चुकाने के लिए दिसंबर 2017 में जियो के साथ स्पेक्ट्रम बिक्री को लेकर डील की थी लेकिन जियो ने कंपनी के कर्च चुकाए जाने को लेकर आश्वासन देने से मना कर दिया। आरकॉम ने करीब 25,000 करोड़ रुपये की संपत्ति बेचने की योजना बनाई थी जिसके जरिए करीब 40 कर्जदाताओं का कर्ज चुकाया जाना था। आरकॉम को स्पेक्ट्रम बिक्री के बदले में जियो से करीब 975 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी, जिसमें से 550 करोड़ रुपये का भुगतान एरिक्सन को किया जाना था और 230 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान रिलायंस इन्फ्राटेल के अल्पांश शेयरधारकों को किया जाना था। लेकिन, जियो की तरफ से अंडरटेकिंग नहीं दिए जाने के बाद दूरसंचार विभाग ने पिछले महीने आरकॉम-जियो डील को एनओसी देने से मना कर दिया जबकि आरकॉम ने इस बिक्री के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दो दिनों की डेडलाइन के भीतर 1400 करोड़ रुपये की कॉरपोरेट गारंटी जमा करा दी थी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…