सुरक्षाबलों के जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शोपिया जिले के मेमंदर गांव में छिपे हुए है। इस पर रात 01.15 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
श्रीनगर। पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करने के साथ भी भारतीय सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में भी आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी रखा। शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। मारे गए दोनों आतंकी-जैश-ए-मोहम्मद के थे। एक गुप्त ठिकाने पर दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
सुरक्षाबलों के जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शोपिया जिले के मेमंदर गांव में छिपे हुए है। इस पर रात 01.15 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। बुधवार को सुबह करीब पौने पांच बजे दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान जख्मी हुए है। अधिकारियों ने बताया सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी होने के बाद एनकाउंटर शुरू हुआ।
इससे पहले रविवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ में एसपीजी का एक पुलिस उपाधीक्षक व सेना का एक जवान शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकी भी मारे गए थे जिनमें दो पाकिस्तान के रहने वाले थे। अधिकारियों ने बताया था कि इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे मेंखुफिया सूचना मिलने के बाद कुलगाम के तुरिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई।