MartyrCRPFJawan Sister Wedding:बिहार के लखीसराय में #CRPF जवानों ने मानवता की मिशाल पेश की। शहीद के बहन की शादी में पहुँचकर #CRPF जवानों ने भाई का फर्ज पूरा किया।
CRPF जवान दिवंगत सब-इंस्पेक्टर रोशन कुमार नक्सलियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए थे। 205 कोबरा बटालियन CRPF के वीर उपनिरीक्षक रोशन कुमार ने 13 फरवरी 2019 को महज 25 वर्ष की आयु में छकरबंधा, गया बिहार के घनघोर जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देकर पूरे राष्ट्र को कृतज्ञ किया था।
बिहार के लखीसराय में CRPF के जवान दिवंगत सब-इंस्पेक्टर रोशन कुमार की बहन की शादी में शामिल हुए ।साथ ही साथ बहन के विवाह में सभी रस्मों को दिल से पूरा किया।ताकि बहन को अपने विवाह पर भाई की कमी महसूस ना हो। साथ ही परिवार की आर्थिक मदद करके #CRPF जवानों ने निभाया भाई का फर्ज़ !