तिरुअनंतपुरम। केरल में 11 साल पहले एक युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अब जाकर पता चला है कि वह कुछ ही दूर अपने प्रेमी के कमरे में छुप कर रहा करती थी। यह मामला केरल के पलक्कड़ जिले के अयालपुर गांव का है। घरवालों ने 11 साल पहले लापता हुई इस लड़की को खूब ढूंढा लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उम्मीद छोड़ दी। अब जाकर पता चला है कि वह इतने सालों से पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। हैरानी की बात तो यह है कि लड़के के घरवालों को भी इस बात की भनक नहीं लगी।
2010 में हुई थी लापता
किसी फिल्मी की तरह लगने वाली यह सच्ची कहानी 2010 में शुरू हुई। सजीथा 19 साल की उम्र में घर से लापता हो गई थी। घरवालों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 11 साल बाद अब जाकर उसका पता चला है। दरअसल वह अपने माता-पिता के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर अपने प्रेमी अलीनचुवत्तिल रहमान के साथ रह रही थी। रहमान हाउस पेंटर का काम करता है। उसके घर वालों के अनुसार वह काफी गुस्सैल स्वभाव का है।हैरानी वाली बात यह है कि सजीथा इतने लंबे समय से यहां रह रही थी लेकिन किसी को इस बात का पता नहीं चला।
रहमान भी हो गया लापता
छुप-छुप कर रहने वाली इस जिंदगी से तंग आकर मार्च 2021 में रहमान भी अपने घर से लापता हो गया। उसके घरवालों ने भी गुमशुदरगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। एक दिन रहमान के ट्रक ड्राइवर भाई बशीर ने उसे सड़क पर देख लिया और वह घर चलने के लिए कहने लगा लेकिन रहमान तैयार नहीं हुआ। रहमान के भाई ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। रहमान को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस स्टेशन में रहमान ने सारी कहानी बताई। रहमान ने बताया कि वह एक किराए के घर में रह रहा है और सजीथा भी उसके साथ वहीं रह रही है। रहमान ने 2010 से लेकर अभी तक की सारी बात सिलसिलेवार बताई।
कमरे में किसी के आने पर गुस्सा करने लगता था रहमान
11 साल पहले सजीथा अपना घर छोड़ कर रहमान के घर आ गई थी और तभी से दोनों घरवालों को बिना बताए उसके कमरे में रह रहे थे। रहमान अक्सर अपने कमरे में ही रहता था और जब कोई उसके कमरे में जाने की कोशिश करता तो वह गुस्सा करने लगता। वह खाना भी अपने कमरे में ही खाता था। दोनों की जिंदगी ऐसे ही चलती रही।
हैरानी की बात तो यह है कि रहमान के कमरे में न टॉयलेट है और न बाथरूम। ऐसी स्थिति में सजीदा रात को घरवालों के सो जाने के बाद खिड़की से बाहर आना-जाना करती थी। रहमान ने बताया कि वे इस तरह रहते-रहते तंग आ गए थे इसलिए मार्च में दोनों ने घर से भागने का फैसला किया। पुलिस ने सारी जांच करने के बाद दोनों की बात सच मानते हुए उन्हें अदालत में पेश किया। अदालत ने रहमान और सजीथा को साथ रहने की इजाजत दे दी। 29 साल की सजीथा अब 34 साल के रहमान के साथ किराए के कमरे में रहती है।