Bharat

उत्तर भारत में जमकर सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया 3 महीने का अनुमान

नई दिल्ली। जाड़ों के मौसम में करीब दो महीने कड़ाके की सर्दी का सितम सहने के बाद अब तकरीबन तीन महीने भीषण गर्मी का जुल्म बर्दाश्त करने को तैयार हो जाइए। भारत मौसम विभाग ने तीन महीनों- मार्च, अप्रैल और मई के लिए गर्मी का जो अनुमान जारी किया है, उसके मुताबिक दक्षिण और मध्य भारत को छोड़कर उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर इलाकों में तापमानर सामान्य से एक डिग्री तक ज्यादा रह सकता है। गौरतलब है कि गर्मी को लेकर मौसम विभाग का अनुमान पिछले 5 साल में 90 प्रतिशत सटीक साबित हुआ है।

तापमन सामान्य से ज्यादा रहने के संकेत मार्च के पहले दिन ही दिख गए। हालांकि आधी रात के बाद तापमान गिरा और आज 2 मार्च को सवेरे सर्द हवा चलने से सर्दी महसूस हुई पर दिन चढ़ने के साथ ही सूरज का ताप सताने लगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य भारत में 1 मार्च, 2021 को पारा सामान्य से 3 से 6 डिग्री ज्यादा रहा।

भारत मौसम विभाग के अनुसार उत्तर, पश्चिमोत्तर और पूर्वोत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों, मध्य भारत के पूर्वी-पश्चिमी भागों के कुछ हिस्सों और उत्तरी प्रायद्वीप के तटीय इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। ज्यादातर समय लू चल सकती है। हालांकि दक्षिण और इसके करीबी मध्य भारत के हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है।

पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में पारा सामान्य से ज्यादा रहने के आसार हैं। कोंकण और गोवा में भी न्यूनतम और इधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है।

तेजी से बढ़ सकता है सूखे का संकट

दुनियाभर में हो रहे जलवायु परिवर्तन की वजह से आने वाले वर्षों में भारत में सूखा पड़ने की आशंका बढ़ेगी। इसका कृषि उत्पादन पर असर पड़ेगा। सिंचाई की मांग बढ़ेगी और भूजल का दोहन बढ़ेगा। एनपीजे क्लाइमेट जर्नल में प्रकाशित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर की एक अनुसंधान रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। शोधकर्ताओं ने मानसून के दौरान पड़ने वाले सूखे में जलवायु परिवर्तन के असर का अध्ययन किया है। इसके मुताबिक, परंपरागत सूखे की तुलना में अचानक सूखा पड़ने से दो-तीन सप्ताह में बड़ा इलाका प्रभावित हो सकता है जिससे फसल पर बुरा असर पड़ेगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago