Bharat

इन पांच राज्‍यों में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्‍यादा मौतें

नई दिल्‍ली। (The state most affected by Corona virus in India) देश में कोरोना वायरस संक्रमण अब भी तेजी से फैल रहा है लेकिन 5 राज्यों में यह ज्यादा मारक है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों में 70 प्रतिशत केवल पांच राज्‍यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में ही हैं। देश में कुल सक्रिय मामलों में से 62 प्रतिशत भी इन्‍हीं पांच राज्‍यों में हैं। संक्रमण के अब तक के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो देश में कुल मामलों में से 60 प्रतिशत से ज्‍यादा मामले महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में ही हैं।

यदि इन पांच राज्‍यों की आपस में तुलना करें तो महाराष्‍ट्र 21.6 प्रतिशत मामलों के साथ शीर्ष पर है। आंध्र प्रदेश 11.8 प्रतिशत के साथ दूसरे जबकि तमिलनाडु 11 प्रतिशत के साथ तीसरे स्‍थान पर है। कर्नाटक में 9.5 जबकि उत्तर प्रदेश में 6.3 प्रतिशत कोरोना के मामले हैं। सक्रिय मामलों के लिहाज से भी महाराष्‍ट्र 26.76 प्रतिशत के साथ टॉप पर है। आंध्र प्रदेश 11.30 प्रतिशत के साथ दूसरे जबकि कर्नाटक 11.25 प्रतिशत के साथ तीसरे स्‍थान पर है। उत्‍तर प्रदेश में 6.98 प्रतिशत जबकि तमिलनाडु में 5.83 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं।

यदि बीते 24 घंटों के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो आंध्र प्रदेश में 11,915 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके बाद कर्नाटक और महाराष्‍ट्र में क्रमश: 9575 और 7826 लोग ठीक हुए हैं। तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में क्रमश: 5820 और 4779 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। बीते 24 घंटों में इन पांच राज्‍यों में कुल 57 प्रतिशत रिकवरी दर्ज की गई है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 32,50,429 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। बीते 24 घंटे में 69,564 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही रिकवरी रेट 77.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है। मृत्यु दर गिरकर मौजूदा समय में 1.7 प्रतिशत रह गई है।

मंत्रालय ने बताया कि तेजी से जांच, संक्रमितों का जल्द से जल्द पता लगाने और समय पर इलाज की रणनीति काफी कारगर साबित हुई है। सोमवार को देश में एक दिन में 90,802 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 42,04,613 हो गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 1,016 लोगों की मौत हुई ह, जिसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 71,642 हो गई है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago