पटना।  बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगने के बाद अब उनके सुरक्षाकर्मियों ने एक पत्रकार की पिटाई कर दी।  मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव एक पत्रकार के सवाल पूछने पर भड़क गए। तेजस्‍वी के भड़कने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार से बदसलूकी शुरू कर दी।

पत्रकारों के साथ हुई बदसलूकी कैमरे में कैद हो गई है। सुरक्षाकर्मियों की तरफ से की गई हाथापाई में कुछ पत्रकारों के घायल होने की खबर है। मामला बढ़ने पर वहां मौजूद पुलिस वालों ने सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों में बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। कुछ दिन पहले लालू प्रसाद यादव ने भी सवाल पूछने पर एक मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी की थी।

error: Content is protected !!