Bharat

शीर्ष मुस्लिम संस्था ने इमरान खान और असदुद्दीन ओवैसी को लताड़ा, जानें क्या है मामला

गुवाहाटी। असम में 21 मुस्लिम संगठनों की शीर्ष संस्था ने एनआरसी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और एआईएमआईएम के अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी को उनके बयानों पर लताड़ लगाई है। संस्था का कहना है, “इमरान को खान भारत के इस अंदरूनी इस मामले में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार ही नहीं है और असदुद्दीन ओवैसी भी भ्रम फैलाना बंद करें। राज्य में मुस्लिम हिंदुओं के साथ दशकों से शांतिपूर्वक रह रहे हैं।”

संस्था के अध्यक्ष सैयद मुमिनुल अवाल ने रविवार को कहा कि इमरान खान से दो टूक कहा कि उन्हें इस मसले पर बोलने का अधिकार ही नहीं है, लिहाजा उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए। साथ ही हैदराबाद से एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी को चेताया कि वह एनआरसी को लेकर भ्रामक सूचनाओं से असम के लोगों को न भड़काएं। अवाल ने मीडिया और राज्य से बाहर रह रहे लोगों से भी आग्रह किया है कि वे एनआरसी पर अटकलें और अफवाहों का प्रचार न करें। उन्होंने कहा, “हमें सरकार पर पूरा भरोसा है और राज्य में पूरी तरह शांति का माहौल है।”

इमरान खान ने शनिवार को जहर उगला था कि मोदी सरकार द्वारा “मुस्लिमों का सफाया” पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय होना चाहिए जबकि असदुद्दीन  ओवैसी ने कहा था कि एनआरसी प्रकाशन से अवैध प्रवासियों के मिथक का भंडाफोड़ हो गया है।

एनआरसी से बाहर किए गए लोग फिलहाल “राज्यविहीन” नहीं

 इस बीच विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) से बाहर किए गए लोग फिलहाल “राज्यविहीन” नहीं है। ऐसे लोगों के सर्वाधिकार तब तक सुरक्षित रहेंगे जब तक वे अपने बचाव के लिए कानून के तहत दिए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल नहीं कर लेते। 

विदेश मंत्रालय का यह बयान विदेशी मीडिया के कई वर्गों में एनआरसी की फाइनल सूची को लेकर आई कुछ रिपोर्ट को लेकर आया है। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “एनआरसी अदालत के आदेश पर और निगरानी में की गई कार्रवाई है, कोई एक्जीक्यूटिव संचालित प्रक्रिया नहीं।” उन्होंने कहा, “एनआरसी 1985 के असम समझौते को प्रभावी बनाएगी जिसमें राज्य के नागरिकों की देखभाल का वादा किया गया है। एनआरसी से बाहर रहने का असम में किसी नागरिक के व्यक्तिगत अधिकारों पर कोई प्रभाव नहीं होगा।”

रवीश कुमार ने बताया कि एनआरसी से बाहर रखे गए लोगों की अपीलों पर त्वरित प्रक्रिया के लिए असम सरकार 200 और ट्रिब्यूनल स्थापित करने जा रही है। ये फिलहाल मौजूद 100 ट्रिब्यूनल से अलग होंगे और दिसंबर के अंत तक स्थापित कर दिए जाएंगे। इनकी स्थापना अपीलकर्ताओं की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तर पर की जाएगी। सूची से बाहर रखे गए लोगों के पास अपील करने के लिए 120 दिन का समय है। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago