नई दिल्ली। काम बंद होने पर लोग अपने नसीब को कोसते हैं या सरकार की नीतियों पर ठीकरा फोड़ते हैं लेकिन दिल्ली के पश्चिम विहार में एक व्यक्ति भगवान से ही बदला लेने पहुंच गया। लॉकडाउन के कारण काम बंद हो जाने से नाराज इस कबाड़ी ने मंदिर में तोड़फोड़ (Temple Vandalised) की और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी विक्की मल (29) को गिरफ्तार कर लिया है।
पश्चिमी जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे मंदिर के पुजारी ने पंजाबी बाग थाने को फोन कर सूचना दी कि पश्चिम विहार इलाके में स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की गई है और मुर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस तुरंत मंदिर पर पहुंची लेकिन तब तक हमलावर युवक भगवान शिव समेत कई देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर फरार हो चुका था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू की और आरोपी के बारे में पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी विक्की मल ने बताया कि वह पश्चिम पुरी इलाके में वेगाबोंड है जो इलाके में कूड़ा बीनने का काम करता है। इससे पहले वह कबाड़ी का काम करता था जो लॉकडाउन के कारण बंद हो गया। तब उसने भगवान से कहा था कि तुमने मुझे भिखारी बना दिया, इसका बदला जरूर लूंगा। इसीलिए उसने मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है।