नई दिल्ली। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर सिस्टम (NEFT) की सुविधा को 24 घंटे और सप्ताह में सातों दिन करने के बाद अब भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे बचत खाता धारकों के लिए NEFT और RTGS के जरिए होने वाली सभी ऑनलाइन लेनदेन को मुफ्त करें। कई बैंकों ने इसे पहले से ही निशुल्क कर रखा है, बाकी बचे बैंकों को अगले महीने से ऐसा करने को कहा गया है।

आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि डिजिटल रिटेल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि सदस्य बैंक अपने बचत खाता धारकों के लिए एनईएफटी सिस्टम के जरिए फंड ट्रांसफर करने पर कोई शुल्क नहीं लेंगे। यह नया नियम नए साल अर्थात एक जनवरी 2020 से प्रभावी होगा।

आरबीआई ने बीते जुलाई में NEFT और RTGS ट्रांजेक्शंस के लिए बैंकों से लिये जाने वाले सभी शुल्कों को हटा दिया था और बैंकों को निर्देश दिया था कि वे इस फायदे का जनता तक पहुंचाएं। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंख (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक ने ऑनलाइन NEFT लेनदन को मुफ्त कर दिया। एचडीएफसी बैंक भी एनईएफटी ट्रांजेक्शंस पर कोई शुल्क नहीं लेता है।

एसबीआई ने योनो, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ग्राहकों के लिए NEFT, RTGS और IMPC के जरिये लेनदेन को मुफ्त कर रखा है।

नई व्यवस्था के तहत ग्राहकों को  सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे एनईएफटी के जरिये लेनदेन करने की सुविधा दी गई है। अब ग्राहक छुट्टियों के दिनों सहित साल में किसी भी समय NEFT के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इससे पहले NEFT से लेनदेन केवल बैंक के कामकाजी दिनों के दौरान सुबह आठ बजे से साढ़े छह बजे तक था।

error: Content is protected !!