नई दिल्ली। भाजपा ने राजीव गांधी फाउंडेशन को फंडिंग को लेकर एक बार फिर घेरा है। पार्टी ने सोमवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में हुए कुछ घोटालों के आरोपितों के नाम गिनाए जिनसे राजीव गांधी फाउंडेशन को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चंदा प्राप्त हुआ।
पार्टी के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को घोटाले के आरोपित मेहुल चोकसी की कंपनियों से पैसा मिलता रहा है। मेहुल चोकसी की कंपनी नविराज एस्टेट ने राजीव गांधी फाउंडेशन को 10 लाख रुपये दिये। पीएमएलए मामले के आरोपित जिग्नेश शाह ने भी राजीव गांधी फाउंडेशन को 27 लाख रुपये दिए।
संबित पात्रा ने कहा, “जहां भ्रष्टाचार है, वहां कांग्रेस का नाम तो आता ही है। किस प्रकार पीएमएलए का पैसा वाड्रा गांधी परिवार के पास पहुंचा है। नड्डा जी (भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा) ने पहले ही राजीव गांधी फाउंडेशन पर खुलासा किया था। अब पता चला है कि जो डोनेशन थे, वे कैसे आए। मेहुल चौकसी ने अपने फाउंडेशन से रुपये दिए। नविराज एस्टेट्स कंपनी के माध्यम से 29 अगस्त 2014 को चेक के जरिए 10 लाख रुपये दान किए। मेहुल ने जो पीएनबी घोटाले में जो पैसा बनाया, वह नविराज कंपनी को भेजा। ये लूट का पैसा था जो नविराज कंपनी के माध्यम से वाड्रा गांधी परिवार को पंहुचा।”
भाजपा नेता ने भगोड़े इस्लामिक स्कॉलर जाकिर नाईक को लेकर कहा कि उसके फाउंडेशन का नाम इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन है। इस पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच चल रही है। इसने 50 लाख रुपये राजीव गांधी फाउंडेशन को डोनेट किए थे। यह भुगतान डीसीबी बैंक के अकाउंट से हुआ। यह अकाउंट नंबर सीज किया गया है।
पात्रा ने आगे कहा, “यस बैंक के राणा कपूर ने 2 करोड़ रुपये में प्रियंका गांधी से पेंटिंग खरीदी थी। 14 दिसंबर को 2016 राजीव गांधी फाउंडेशन को लगभग 10 लाख रुपये भेजे। यस बैंक बैंक का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन में डाइवर्ट कैसे हुआ? जिग्नेश शाह पर पीएमएलए का मामला चल रहा है।उसने 27 लाख रुपये का दान राजीव गांधी पाउंडेशन को दिया। करोड़ों रुपये एक शैल कंपनी को आते हैं और वहां से राजीव गांधी फाउंडेशन को जाते हैं।”
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…