अजमेर। राफेल विमान सौदे को लेकर भाजपा पर लगातार हमला कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ था। यहां कांग्रेस सेवा दल के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राहुल ने भाजपा और संघ पर तगड़ा हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ संघ और भाजपा हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है। वो सुबह ,उठकर हाफ पैंट पहनकर लाठी उठा लेते हैं और हम देश को जोड़ने का काम करते हैं। हम प्यार और मोहब्बत से काम करते हैं।
इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी बड़े-बड़े भाषण देते हैं कि 70 साल से कुछ नहीं हुआ। मतलब क्या गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और देश के तमाम मुख्यमंत्रियों, जनता और छोटे दुकानदारों ने कुछ नहीं किया?. यह भाजपा की मानसिकता है। ऐसा करके ये लोग कांग्रेस का अपमान नहीं कर रहे हैं बल्कि देश के हर नागरिक का अपमान कर रहे हैं।’ हमारे लिए हिंदुस्तान समुद्र है जबकि उनके लिए एक प्रोडक्ट है। जैसे कि भाजपा अध्यक्ष कहते हैं कि हिंदुस्तान सोने की चिड़िया है। इसीलिए वो प्रोडक्ट का पूरा फायदा उठाते हैं और उनके मित्रों को भी ये फायदा मिलता है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल
गांधी ने इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल से माफी भी मांगी। कहा- मैं
कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर आपसे माफी मांगता हूं। जो आपकी जगह है, कांग्रेस
परिवार में आपको जो आदर मिलना चाहिए वो आपको नहीं मिला है। सेवा दल कांग्रेस की
विचारधारा की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस है। इसके
साथ ही उन्होंने आने वाले समय में सेवा दल को मजबूत करने के संकेत भी दिए। कहा- कांग्रेस
अब सेवा दल को अपना सबसे जरूरी संगठन मानकर
चलेगी और उसको भी मजबूत संगठन बनकर दिखाएगी। लाखों नए युवाओं को सेवादल में लाना
पड़ेगा। आपका अपमान नहीं होगा, आपको हम सबसे
जरूरी संगठन बनाएंगे लेकिन आपको आरएसएस के खिलाफ पूरे दम से लड़ना होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे और मेरे पूरे
परिवार को गाली देते हैं लेकिन मैं संसद में उनसे गले मिलता हूं। नफरत को नफरत नहीं
काट सकती, नफरत को प्यार ही काट सकता है। जब मैं नरेंद्र मोदी से गले मिला तो मेरे
दिल में उनके लिए नफरत नहीं थी। मैं जब उनसे मिला तो उनकी नफरत को मेरे प्यार ने
दबा लिया। नफरत को प्यार एक सेकंड में काट देता है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…