नई दिल्ली। (Aadhaar Card Update Guidelines) आधार अब भारतीयों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। स्कूल में प्रवेश से लेकर बैंक खाता खुलवाने और तमाम सरकारी कामों में इसकी जरूरत पड़ती है। कुल मिलाकर इसका इस्तेमाल पहचान और पते के प्रमाण के तौर सबसे ज्यादा होता है। इसकी वजह से धोखाधड़ी/फर्जीवाड़े में काफी हद तक कमी आई है। निवास स्थान, फोन नंबर आदि बदलने पर इसको समय-समय पर अपडेट करना पड़ता है। लेकिन, कई बार लोगों को इसका तरीका और शुल्क पता नहीं होता है। ऐसे में काफी परेशानी होती है। ऐसे लोगों के लिए Unique Identification Authority of India(UIDAI) ने जनसांख्यिकी या बायोमेट्रिक डिटेल को लेकर कुछ अपडेट साझा किए हैं। एक यूजर जिसके पास आधार कार्ड है वह या तो आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवा केंद्र पर जाकर या वेबसाइट के जरिये आधार में बदलाव कर सकता है।
UIDAI ने एक ट्वीट में कहा कि चाहे आप अपने आधार में एक बदलाव करवाएं या फिर कई बदलाव करवाएं, बायोमीट्रिक अपडेट के लिए आपको 100 रुपये का चार्ज देना होगा। लेकिन, अगर आप सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करवाते हैं तो उसके लिए सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
आधार में कुछ बदलाव बिना किसी दस्तावेज के सत्यापन के किए जा सकते हैं। उदाहरण के लिए मोबाइल नंबर और फोटो को बिना किसी दस्तावेज के बदला जा सकता है। बायोमेट्रिक्स, लिंग और ईमेल आईडी को भी बिना डिटेल बदला या अपडेट किया जा सकता है।
यूजर आधार नामांकन, अपडेट नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि या बायोमेट्रिक्स जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं। अब तक केवल कुछ सेवा केंद्रों पर ही अपॉइंटमेंट की सुविधा है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…