नई दिल्ली। कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ने के बीच ही देश के कुछ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों की पेशानी पर बल डाल दिए हैं और उन्होंने सुरक्षात्मक उपाय शुरू कर दिए हैं। उत्तराखंड के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी कुछ राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना की आरटी-पीसीआर (RT-PCR) अनिवार्य कर दी है। सूत्रों ने बताया है कि महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को नेगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट दिखाने पर ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा। इस फैसले को लेकर औपचारिक आदेश आज बुधवार को जारी होगा।
गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में जो नए कोरोना मामले आए हैं उसमें 86 प्रतिशत इन्हीं पांच राज्यों से हैं। इसके मद्देनजर ही दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है। इन पांच राज्यों के नोडल अधिकारियों से कहा जाएगा कि वे अपने यहां से दिल्ली जा रहे लोगों की 72 घंटे तक पुरानी निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट सुनिश्चित करें, उसके बाद ही दिल्ली की तरफ आने दें। यह आदेश शुक्रवार, 26 फरवरी, 2021 की आधी रात से लेकर 15 मार्च, 2021 को दोपहर 12:00 बजे तक लागू रहेगा। यह आदेश फ्लाइट, ट्रेन और बस से दिल्ली आने वाले यात्रियों पर लागू होगा, कार से दिल्ली आने वाले यात्री इससे बाहर रहेंगे।