Bharat

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में गूंजा “लेटर बम”, राहुल गांधी के आरोप पर भड़के आजाद, सिब्बल ने ट्वीट किया और हटाया

नई दिल्ली। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की सोमवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में कई बार हालात तनवपूर्ण हो गए और जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, 23 वरिष्‍ठ कांग्रेसियों की नेतृत्‍व में परिवर्तन को लेकर सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी के मामले ने तूल पकड़ लिया। सोनिया गांधी ने चिट्ठी को वजह बताते हुए इस्‍तीफे की पेशकश करने के साथ ही अन्य नेताओं से नया पार्टी अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा। इस पर मनमोहन सिंह और एके एंटनी ने हस्‍तक्षेप किया। राहुल गांधी की बारी आते-आते माहौल गर्मा चुका था। राहुल गांधी ने इन 23 नेताओं पर भाजपा के साथ मिलकर चिट्ठी लिखने का आरोप लगाया जिससे बात और बिगड़ गई।

सोनिया गांधी ने अपना पद (कार्यकारी अध्यक्ष) छोड़ने की पेशकश करते हुए गुलाम नबी आजाद और अन्य नेताओं के पत्र का हवाला दिया। सोनिया ने अन्य नेताओं से नया पार्टी अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा और केसी वेणुगोपाल को एक पत्र सौंपकर असंतुष्ट नेताओं की तरफ से भेजे गए पत्रों का जवाब दिया। सोनिया की पेशकश पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया। मनमोहन सिंह और एके एंटनी ने उन नेताओं की आलोचना की जिन्होंने नेतृत्व में बदलाव की मांग करते हुए पत्र लिखा था।

इसी दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल किया, “सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने के समय ही पार्टी नेतृत्व को लेकर पत्र क्यों भेजा गया था?” उन्‍होंने कहा, “पार्टी नेतृत्व के बारे में सोनिया गांधी को पत्र उस समय लिखा गया था जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार संकट का सामना कर रही थी। पत्र में जो लिखा गया था उस पर चर्चा करने का सही स्थान सीडब्ल्यूसी की बैठक है, मीडिया नहीं।” उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह पत्र भाजपा के साथ मिलीभगत में लिखा गया। 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी की बात से पूरी तरह सहमति जताई। उन्‍होंने भाई के सुर में सुर मिलाते हुए चिट्ठी लिखने वाले कांग्रेसियों की आलोचना की। उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर उन नेताओं को दोहरे चरित्र का बताया।

गुलाम नबी आजाद ने दी इस्तीफे की धमकी

भाजपा से मिलीभगत के आरोप पर गुलाम नबी आजाद चिढ़ गए। वह राज्‍यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता हैं। उनकी अगुवाई में ही वरिष्‍ठ कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी  को चिट्ठी लिखी थी। आजाद ने कहा, “अगर भाजपा से सांठ-गांठ के आरोप सिद्ध होते हैं तो मैं त्‍यागपत्र दे दूंगा।”

कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया और हटाया

राहुल गांधी के भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाने के बाद कपिल सिब्‍बल ने ट्वीट किया, “राजस्‍थान हाईकोर्ट में कांग्रेस पार्टी को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मणिपुर में भाजपा सरकार गिराने में पार्टी का बचाव किया। पिछले 30 साल में किसी मुद्दे पर भाजपा के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया लेकिन फिर भी हम ‘बीजेपी के साथ मिलीभगत कर रहे हैं।’” बाद में उन्‍होंने इस ट्वीट डिलीट को कर दिया और कहा कि राहुल गांधी ने उन्‍हें खुद फोन करके कहा कि उन्‍होंने ऐसा नहीं कहा था।

gajendra tripathi

Recent Posts

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 mins ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

22 mins ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

41 mins ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago