नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के यहां स्थित मुख्यालय में मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर “खेती का खून तीन काले कानून” बुकलेट जारी की।
गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की है। इससे पहले 24 दिसंबर को पार्टी ने इस मुद्दे पर भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा था। कांग्रेस शासित राज्यों ने भी संबंधित विधानसभाओं में इन कानूनों के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया और उसको अपने-अपने राज्यपालों को भेजा है।