salman khanमुंबई, 26 जुलाई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में काल कोठरी में फांसी की सजा का इंतजार कर रहे याकूब मेमन के बचाव में आते हुए कहा है कि उसके भाई टाइगर मेमन के अपराध के लिए गलत आदमी को सजा दी जा रही है। साथ ही सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि अगर टाइगर मेमन उनके देश में है तो वह उसे भारत भेजें। याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी दी जानी है।

सलमान ने ट्वीट किया, ‘‘टाइगर को फांसी पर लटकाएं, उसकी परेड कराएं न कि उसके भाई की।’’ उन्होंने लिखा ‘‘ (याकूब) फांसी के फंदे पर चढ़ने वाला है। कोई बयान, कोई अता-पता, कुछ तो बोलो कि तुम (टाइगर) थे। वाह भाई हो तो ऐसा, मतलब या खूब मेमन..।’’ टाइगर मेमन 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले के मुख्य संदिग्धों में से एक है।

सलमान ने कहा कि वह इस मामले पर पहले ही ट्वीट करना चाहते थे लेकिन थोड़ा डरते थे। उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं इस मामले में तीन दिन पहले ही ट्वीट करना चाहता था लेकिन डरता था, लेकिन यह एक व्यक्ति के परिवार का सवाल है। उसके भाई को फांसी पर मत लटकाओ, लटकाना है तो लोमड़ी (टाइगर) को फांसी पर लटकाओ जो यहां से भाग गया। ’’ अभिनेता ने कहा कि एक बेकसूर आदमी को मारना मानवता को मारने जैसा है।

सलमान ने ट्वीट के माध्यम से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि अगर टाइगर मेमन उनके देश में है तो वह उसे भारत भेजें।

एजेन्सी
error: Content is protected !!