Bharat

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों के दुश्मन बने बाघ, भोजन के लिए कर रहे शिकार

नई दिल्ली। भारत में न सिर्फ शेर और बाघ बल्कि हाथियों पर भी शिकार का खतरा मंडरा रहा हैं। इंसान शेर और बाघ का दुश्मन साबित हो रहा है तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से आयी एक चौंकाने वाली रिपोर्ट के अनुसार बाघ अब धरती के सबसे बड़े प्राणी हाथी के दुश्मन बनते जा रहे हैं। खासकर हाथी के बच्चे बाघ के लिए आसान शिकार साबित हो रहे हैं।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अधिकारियों द्वारा हाल ही में किया गया एक अध्ययन बताता है कि खतरा सचमुच बड़ा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन से इस विषय पर एक रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की 16 जून 2019 की खबर के मुताबिक बाघ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों को मार डाल रहे हैं और उन्हें खा रहे हैं।

अध्ययन के अनुसार,  2014 से 31 मई 2019 तक प्रजनन को लेकर आपस में हुई लड़ाई के चलते कुल नौ बाघ, 21 हाथी और छह तेंदुएं मारे गए। वन्य जीवों की तीन प्रजातियों के कुल 36 मामलों में से 21 मामले केवल हाथियों के थे। हालांकि, एक काफी आश्यर्चजनक पहलू यह है कि इनमें से करीब 60 प्रतिशत जंगली हाथियों की मौत बाघों के हमले की वजह से हुई जिनमें खासतौर पर हाथियों के बच्चों को निशाना बनाया गया।  कार्बेट पार्क के निदेशक संजीव चतुर्वेदी भी मानते हैं कि बाघों द्वारा हाथियों को खाने की घटना अनूठी है। चतुवेंदी के अनुसार, इसका एक कारण यह हो सकता है कि सांभर और चीतल जैसे जानवरों के शिकार की तुलना में हाथी के शिकार में बाघों को कम ऊर्जा और प्रयास करने की जरूरत पड़ती है। साथ ही  हाथी को मारने पर उन्हें काफी मात्रा में भोजन मिल जाता है।

चतुर्वेदी ने बताया कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की पारिस्थितिकी भी अनूठी है क्योंकि यहां 225 बाघ और करीब 1,100 जंगली हाथी हैं जबकि रणथम्भौर, कान्हा और बांधवगढ़ जैसे दूसरे राष्ट्रीय उद्यानों में मुख्य रूप से बाघ ही हैं। वैसे, वन्य जीव विशेषज्ञ मानते हैं कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों के काफी अधिक होने की एक वजह उनके आवागमन के रास्तों या गलियारों (Elephant Corridor) पर इंसानों द्वारा किए गए कब्जे हैं। दरअसल, हाथी बहुत अधिक भोजन करने और लगातार विचरण-प्रवास करने वाला प्राणी है। उत्तराखंड में यह अतीत में टनकपुर-बनवसा से हरिद्वार इन्हीं कॉरिडोर के माध्यम से प्रवास करते रहते थे। अब ज्यादातर गलियारों पर अवैध कब्जे हो जाने की वजह से हाथी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में “बंधक” होकर रह गए हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago