Bharat

श्रीराम जन्मभूमि का इतिहास बताने के लिए 2000 फीट नीचे डाला जाएगा टाइम कैप्सूल

अयोध्या/लखनऊ। (Ayodhya Ram Mandir) अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने का करोड़ों श्रद्धालुओं का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट लोगों को राम मंदिर के संघर्ष से जोड़ने और इसके तथ्यपरक इतिहास को बताने के लिए मंदिर स्थल में 2000 फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल रखेगा जिससे आने वाले समय में अगर कोई श्रीराम जन्मभूमि का इतिहास जानना चाहेगा तो उसे सही और तथ्यपरक जानकारी मिल सकेगी।

ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने सोमवार को कहा कि लंबी कानूनी लड़ाई और संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है, इसलिए यह जरूरी है कि इसके इतिहास को भी संरक्षित किया जाए जिससे कि आने वाले समय में लोगों को श्रीराम जन्मभूमि की सही जानकारी मिल सके।

अयोध्या में राममंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के ठीक गर्भगृह में नरेंद्र मोदी के पूजन का आसन होगा, तो प्रार्थना मंडप में केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, संघ प्रमुख समेत तमाम दिग्गज होंगे। गर्भगृह के चारों तरफ गूढ़ मंडप में संत-धर्माचार्य और वैदिक आचार्य मंत्रोच्चार करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन का यह ब्लूप्रिंट अयोध्या दौरे पर शनिवार को आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तय किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालांकि यहां याचक बनकर आएंगे लेकिन तैयारी अवध के राजा राम की भव्यता के अनुकूल होगी।

पूजन के समय आमंत्रितों के बैठने की व्यवस्था 84 हजार 600 वर्गफुट के प्रस्तावित मंदिर के पांचों गुंबद के ठीक नीचे चौहद्दी में की जा रही है। परिसर से लेकर समूचे शहर की सजावट त्रेतायुग जैसी भव्यता और दिव्यता के अनुरूप होगी। 70 एकड़ के मंदिर परिसर की लोहे की पाइप से बनी सघन चहारदीवारी को भगवा रंग दिया जा रहा है, जहां ऊं लिखे भगवा ध्वज लहराएंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल को किसी भी आंधी-तूफान को झेलने में समर्थ वाटर प्रूफ टेंट से मंदिर के आकार जैसा बनाया जाएगा।

32 सेकेंड में भूमि पूजन करेंगे नरेंद्र मोदी

श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन का मुहूर्त 5 अगस्त को अपराह्न 12 बजकर 15 मिनट 15 सेकेंड से 12 बजकर 15 मिनट 47 सेकेंड तक है। यानी प्रधानमंत्री मोदी 32 सेकेंड में भूमि पूजन करेंगे। मोदी के हाथों आधारशिला के रूप में पांच नक्षत्रों की परिचायक पांच रजत शिलाएं रखी जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी 32 सेकेंड में नंदा, जया, भद्रा, रिक्ता और पूर्णा के रूप में पांच रजत शिलाओं का पूजन करेंगे और उन्हें मंदिर की नींव में स्थापित किया जाएगा। इन शिलाओं को ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास ने तैयार करवाया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago