आगरा। दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का पूरा दीदार करने के लिए अब जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। शाहजहां और मुमताज की कब्र वाले मुख्य गुंबद के लिए सभी पर्यटकों को 200 रुपये का अतिरिक्त प्रवेश शुल्क देना पड़ेगा। यानी कुल मिलाकर 250 रुपये चुकाने होंगे। नई टिकट व्यवस्था सोमवार, 10 दिसंबर से लागू हो जाएगी।
नीरी की सिफारिश पर लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ताजमहल में भीड़ प्रबंधन के एस्टेप टिकटिंग व्यवस्था लागू की है। सोमवार से पूरा ताजमहल देखने के लिए देसी पर्यटकों को 250 जबकि विदेशी पयर्टकों को 1300 रुपये चुकाने पड़ेंगे। मौजूदा 50 रुपये का टिकट चमेली फर्श से ऊपर वाले मार्बल (संगमरमर) प्लेटफॉर्म तक ही उपयोग किया जा सकेगा। नई व्यवस्था में पर्यटक सीढ़ियों से प्लेटफॉर्म पर जाकर चारों तरफ और यमुना किनारे की तरफ भी घूम सकेंगे, लेकिन अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। गुंबद के अंदर जाने के लिए गेट पर ही कैनोपी लगाई जाएगी, जहां अतिरिक्त टिकट की जांच होगी।
जो देसी पर्यटक कब्र नहीं देखना चाहते, वे 50 रुपये में ताज का दीदार कर सकते हैं। विदेशी पर्यटकों को भी 1100 रुपए चुकाने होंगे।