लखनऊ । समाजवादी पार्टी से अपना निष्कासन रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि वह रविवार को राष्ट्रीय अधिवेशन में अपनी बात रखेंगे। अखिलेश ने कहा कि वह पार्टी के खिलाफ साजिश रचने वालों को कल बेनकाब करेंगे। अखिलेश और रामगोपाल यादव ने एक जनवरी को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है। 

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के लिए अगल सूची जारी करने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश से नाराज हो गए थे। मुलायम ने अखिलेश और राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

वहीं, आज सुबह मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच बैठक हुई। इस बैठक में सपा के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान भी मौजूद थे। समझा जाता है कि आजम खान ने मुलायम और अखिलेश के बीच सुलह करायी।

इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद शिवपाल यादव ने कहा, ‘नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से अखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन वापस ले लिया गया है। यूपी में हम फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। साथ उम्मीदवारों की लिस्ट पर फिर चर्चा करेंगे और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।’

एजेंसी

 

error: Content is protected !!