कोहरे व ठंड से जनजीवन प्रभावित, ट्रेनें-फ्लाइट लेट, अगले 24 घंटो में और गिरेगा तापमान

concept pic

नई दिल्‍ली । दिल्ली और एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और धुंध के साथ ठंड बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह तड़के से ही कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, दिल्‍ली में पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है। कोहरे की वजह से ट्रेनें-फ्लाइट लेट हुई हैं। कोहरे के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेनें काफी विलंब से चल रही है। आईजीआई एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानों में आज देरी हुई हैं। ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ दी है। सुबह चलने वाली गाड़ियां सड़क पर लाइट जला कर चल रही हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में शुक्रवार सुबह ठंड का असर रहा और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही कम दृश्यता के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ और चार ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा। उत्तर की ओर आने जाने वाली कुल 107 ट्रेनें कई घंटे की देर से चल रही हैं। यह देर दो से छह घंटे की है। घने कोहरे के कारण 36 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। हालांकि, दिल्ली हवाई अड्डे की वेबसाइट के मुताबिक विमानों का परिचालन सामान्य है।

सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता का स्तर 400 मीटर दर्ज किया जबकि पालम वेधशाला ने दृश्यता का स्तर 500 मीटर दर्ज किया। सुबह साढ़े आठ बजे आद्र्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है। एक अधिकारी ने बताया कि आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है। कल का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे की वजह से पूरे प्रदेश में रेल एवं सड़क यातायात पर असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटो के दौरान तापमान में और गिरावट आयेगी और कोहरा बढ़ेगा।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago