Categories: BharatNews

सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : राजनाथ

नयी दिल्ली। गौमांस खाने से जुड़ी अफवाहों के बाद उत्तरप्रदेश के दादरी जिले में भीड़ द्वारा एक आदमी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के सिलसिले में कंेद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यहां एक समारोह से इतर राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, देश में सांप्रदायिक सदभाव तोड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ गृहमंत्री दादरी में व्याप्त तानव से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। दादरी में गौमांस खाने के आरोप के चलते एक मुस्लिम व्यक्ति की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

बिसहड़ा गांव में रहने वाले अखलाक पर करीब 200 लोगों की भीड़ ने उस समय हमला किया था, जब पास के एक मंदिर से की गई सार्वजनिक घोषणा में कहा गया था कि परिवार ने बीते सोमवार की रात को एक बछड़े का वध कर उसके मांस का सेवन किया था। सिंह ने पीट-पीटकर हत्या करने के इस मामले को कल ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था और लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की थी।

सिंह ने कहा था, ‘‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। मैं हर नागरिक से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं, जो कि सभी की जिम्मेदारी है।’’ गृहमंत्री ने एक अक्तूबर को इस घटना पर उत्तरप्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही राज्य की सरकार को यह सलाह दी थी कि वे सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

घटनाओं को सांप्रदायिक रंग दिए जाने पर चिंता जताते हुए केंद्र ने सभी राज्यों से यह भी कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करके देश के धर्मनिरपेक्ष ताने बाने को कमजोर करने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। एक बयान में गृह मंत्रालय ने कहा था कि दादरी की हालिया ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ घटना सहित, वह देशभर में सांप्रदायिक रंग वाली घटनाओं को लेकर चिंतित है।

एजेन्सी

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago