Bharat

गठबंधन से तौबा : सपा उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी : अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ चुकी समाजवादी पार्टी (सपा) अब “एकला चलो” के सिद्धांत पर चलेगी। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस में से किसी के भी साथ गठजोड़ नहीं करेगी। उन्होंने बीते चुनावों में गठबंधन की हालत का हवाला देते हुए कहा कि राजनीति में कई बार सीखने को बहुत कुछ मिलता है।

शनिवार को प्रसारित इस इंटरव्यू में सपा अध्यक्ष ने साफतौर पर कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह किसी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। उनकी पार्टी प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। चाचा शिवपाल यादव के साथ आने के सवाल पर अखिलेश ने दो टूक कहा कि उनकी पार्टी से जसवंतनगर सीट पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा। जाहिर है कि अखिलेश यादव चाचा शिवपाल को लेकर सख्ती के मूड में नहीं हैं।

उन्होंने कोरोना वायरस संकट के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर उन पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसों को लेकर केवल राजनीति की गई। प्रियंका गांधी के हजार बसों के इंतजाम के सवाल पर कहा, “यूपी को किसी की मदद की जरूरत नहीं थी। सरकार ने पहले ही कहा था कि उसके पास 70 हजार बसे हैं।” कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोटा से छात्र-छात्राओं को बसों से वापस भेजा गया तो ये बसें मजदूरों को क्यों नहीं मिलीं और पंजाब से भी मजदूरों को बसें क्यों नहीं उपलब्ध कराई गईं। गौरतलब है कि राजस्थान और पंजाब दोनों प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें हैं।

योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सीमाओं पर गोरखपुर, आजमगढ़, देवरिया का मजदूर पड़ा रहा। उन्हें गाय के साथ रखा गया। वे लोग 9-9 दिन बिना खाए-नहाए रहे। झांसी में झगड़ा हो गया और टीम-11 के साथ सीएम बैठे रहे। उन्हें सब पता था कि क्या हो रहा है। सरकार ने इतना पैसा इकट्ठा किया। तमाम भत्ते खत्म कर दिए लेकिन लोगों के लिए क्या किया?” उन्होंने अपील की कि जो गरीब जान गंवा रहे हैं, सरकार उनकी मदद करे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago