नई दिल्ली। केंद्रशासित क्षेत्र लेह की लोकेशन चीन में दिखाने पर भारत ने ट्विटर (Twitter) को कड़ी चेतावनी दी है। केंद्र सरकार ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोरसी से इस मामले में संवेदनशीलता से काम करने को कहा है। सरकार ने कहा है, “भारत की संप्रभुता और अखंडता का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा और ये कानून का भी उल्लंघन होगा।” ट्विटर ने 18 अक्टूबर 2020 को अपने प्लेटफॉर्म पर लेह की जियो टैग लोकेशन को जम्मू-कश्मीर-चीन में दिखाया था।
केंद्र सरकार के आईटी सचिव अजय साहनी ने इस मामले में टिवटर के सीईओ को कड़ी चेतावनी के साथ चिट्ठी लिखकर भारत के नक़्शे को गलत तरीके से दिखाने पर आपत्ति दर्ज़ कराई है। आईटी सचिव ने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया है कि लेह केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का हिस्सा है। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न हिस्से हैं, जो भारत के संविधान द्वारा शासित हैं। आईटी सचिव ने लिखा है कि ऐसे कार्यों से न सिर्फ ट्विटर की साख गिरती है बल्कि सोशल साइट की तटस्थता और निष्पक्षता पर भी सवाल उठते हैं। ट्विटर को स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि सोशल साइट को भारत के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए
ट्विटर की ओर से यह गलती ऐसे समय में की गई है, जब भारत और चीन के बीच लद्दाख में सैन्य गतिरोध बना हुआ है। दोनों दोशों की सेनाएं सर्दी के मौसम में भी आमने-सामने डटी हुई हैं।
इस मामले में ट्विटर इंडिया ने कहा कि हम रविवार को आई इस तकनीकी दिक्कत से अवगत हैं। हम इसकी संवेदनाओं को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं। दिक्कत को सही करने के लिए टीम तेजी से काम कर रही है और जियोटैग के मसले का जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा।