Bharat

वृंदावन में साधु वेशधारी दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, फर्जी कागजात पर बनवाए थे आधार कार्ड-पासपोर्ट-वोटर कार्ड

मथुरा। वृंदावन में आठ साल से साधु बनकर रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार रात और शुक्रवार को शाम तक दोनों से गहन पूछताछ की गई। इसके बाद अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया। आरोपितों के पास से नागरिकता संबंधी कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो फर्जीवाड़ा कर बनवाए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शलभ माथुर ने बताया कि इनकी जांच आख्या इंटेलीजेंस ब्यूरो लखनऊ भेजी जाएगी, वहां से भी व्यापक पड़ताल होगी।

दोनो बांग्लादेशी साधु का भेष बनाकर भजन-कीर्तन किया करते थे। इनमें पास से आधार कार्ड के साथ पासपोर्ट भी बरामद हुआ। दोनों 20 वर्ष पहले बचपन में भारत आ गए थे और अब  साधु का भेष बनाकर वृंदावन में रह रहे थे। दोनों ने दिल्ली में फर्जी कागजात पेश कर आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट बनवा लिये थे।

एसएसपी शलभ माथुर को पांच दिन पहले शिकायत मिली थी कि वृंदावन के परिक्रमा मार्ग के इमलीतला के सेवाकुंज मंदिर में दो बांग्लादेशी रह रहे हैं। खुफिया विभाग ने पड़ताल की तो पता चला कि करीब 7-8 साल से दो युवक यहां रह रहे हैं। गुरुवार शाम दोनों को पुलिस ने दबोच लिया। एक युवक ने अपना चैतन्य देव राय उर्फ देव राय जबकि दूसरे ने मनरंजन राय उर्फ माधव दास बताया।

कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे ने बताया कि इन दोनों के बारे में खुफिया पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर गुरुवार की रात इमलीतला क्षेत्र में दबिश दी। करीब आठ वर्ष पहले दिल्ली से चैतन्य देव राय वृंदावन आ गया और उसके एक वर्ष बाद मनरंजन राय भी वृंदावन आकर मंदिर में रहने लगा। वृंदावन में ही रहते हुए ये दोनों मई 2015 में परिवार से मिलने बांग्लादेश गए और करीब एक माह रुकने के बाद वापस वृंदावन आ गए। खुफिया विभाग को उन्होंने बताया कि दिल्ली के मंदिर के एक गुरुजी बांग्लादेश गए थे, वहां वे उनके  संपर्क में आए। गुरुजी के कहने पर वे जलपाईगुड़ी के मंदिर और दिल्ली होते हुए वृंदावन आ गए।

आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वे 15-16 वर्ष की उम्र में करीब 20 साल पहले अवैध रूप से सीमा पार कर जलपाईगुड़ी आ गए थे। यहां वह मंदिरों में रहते थे। पांच-छह साल जलपाईगुड़ी रहने के बाद वे दिल्ली आ गए। यहां वृंदावन के ही इमलीतला के मंदिर की शाखा करोलबाग में हरेकृष्ण मंदिर और मालकागंज टेंपल है। वे इन मंदिरों में रहकर भजन कीर्तन करते थे। फर्जी कागजात के जरिए ही इन्होंने उत्तरी दिल्ली में आइपी गोरिया टेंपल मलकागंज क्षेत्र से आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट बनवाये।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

15 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

17 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago