नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना की नई स्ट्रेन के बाद वहां से भारत लौटे दो यात्री कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली में आइसोलेशन केंद्र से फरार हो गए और आंध्र प्रदेश एवं पंजाब स्थित अपने घरों तक पहुंच गए। सरकारी एजेंसियों ने बमुश्किल उन्हें खोज निकाला और फिर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के ब्रिटेन से दूसरे देशों में फैलने की आशंका के बीच इन यात्रियों के इस कदम को बड़ा खतरा माना जा रहा है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर 2020 तक के लिए रद्द कर दी हैं। करीब 40 देश ब्रिटेन से अपने यहां आने वाली उड़ानों पर रोक लगा चुके हैं। भारत सरकार ने सभा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे ब्रिटेन से लौटने वाले हर शख्स की कोरोना जांच कराएं।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को 47 साल की एक महिला दिल्ली एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाई गई थी, जबकि 22 साल का उसका बेटा कोरोना निगेटिव आया। इस महिला को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और लक्षण न होने के कारण कथित तौर पर उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई। हालांकि महिला एपी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के जरिये बेटे समेत बुधवार रात राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश) पहुंच गई।
रेलवे पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी उन्हें रेलवे स्टेशन से सीधे अस्पताल ले गए। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केवीएस गौरीश्वरा ने कहा कि हमने मां और बेटे का रैपिड एंटीजन के साथ आरटीपीसीआऱ टेस्ट कराया है। उनके सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भी भेजे गए हैं, ताकि यह जांच हो सके कि वे कोरोना के नए स्ट्रेन से तो संक्रमित नहीं हैं। बेटे का कोरोना टेस्ट दोबारा निगेटिव आया है लेकिन दोनों में वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। पेशे से शिक्षक महिला ने कथित तौर पर अधिकारियों को बताया है कि उसमें वायरस के कोई लक्षण नहीं थे और उसने स्वयं घर जाने का निर्णय किया। आंध्र सरकार का कहना है कि महिला एसी फर्स्ट क्लास में सफर कर रही थी औऱ ट्रेन में किसी अन्य के संपर्क में नहीं आई।
दूसरे मामले में कोविड पॉजिटिव पाया गया शख्स पंजाब के लुधियाना शहर में अपने घर पहुंच गया। लुधियाना के एक वरिष्ठ अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि युवक खुद लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती हो गया था लेकिन उसे वापस दिल्ली भेज दिया गया।
ब्रिटेन से लौटे हर व्याक्ति की जांच कराएं :
केंद्र केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे ब्रिटेन से लौटने वाले हर शख्स की कोरोना जांच कराएं। अगर कोई पॉजिटिव मिलता है, तो नए स्ट्रेन की पहचान के लिए उसके सैंपल की फिर से जांच होगी। इसके लिए देश की छह अलग-अलग लैब्स की पहचान की गई है। सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को इन लैब्स की जानकारी दी गई। केंद्र ने कहा कि अगर ज्यादा लोगों की जांच होनी होगी, तो इन लैब्स की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्य और केंद्र शासित राज्य के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। केंद्र ने कहा कि राज्य सरकारें एयर फेसिलिटी एंड इमीग्रेशन डिपार्टमेंट से संपर्क करके ब्रिटेन से आने वाले लोगों की डिटेल्स ले सकती हैं। अलग-अलग राज्यों की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अब तक ब्रिटेन से लौटे 30 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए इनके सैंपल की जांच की जा रही है।