Bharat

बेरोजगार कामगारों को 50 प्रतिशत वेतन का रास्ता साफ, जानिये किनको और कैसे मिलेगा लाभ

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के दौरान बेरोजगार हुए औद्योगिक कामगारों को 50 प्रतिशत वेतन का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत राहत बढ़ाने के फैसले को अधिसूचित कर दिया है। इससे कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC- ईएसआईसी) के सदस्य कर्मचारियों को करीब 50 प्रतिशत “अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट” मिलेगा। केंद्र सरकार के इस निर्णय से 40 लाख से अधिक कामगारों को फायदा होगा।

गौरतलब है कि सरकार ने नियमों को लचीला बनाते हुए यह तय किया था कि कि कोरोना वायरस संकट में नौकरी गंवा चुके औद्योगिक कामगारों को तीन महीने तक वेतन की 50 प्रतिशत तक धनराशि  “अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट” के रूप में दी जाएगी। यह लाभ उन कामगारों को मिलेगा जिनकी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक नौकरी चली गई हो। अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा संचालित योजना है।

केंद्र सरकार ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को 1 जुलाई, 2020 से एक साल के लिए बढ़ाया है। यह अब 30 जून 2021 तक प्रभावी रहेगी। हालांकि 1 जनवरी 2021 के मूल प्रावधान बहाल हो जाएंगे। इस योजना से 41,94,176 कामगारों को फायदा मिलने की उम्मीद है जो संशोधित शर्तों के तहत इस योजना के दायरे में आ गए हैं। इससे ईएसआईसी पर 6710.68 करोड़ रुपये को बोझ पड़ेगा।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम श्रम मंत्रालय के तहत आने वाला एक संगठन है जो 21,000 रुपये वेतन तक के कर्मचारियों को ईएसआई स्कीम के तहत बीमा मुहैया करता है।

ऐसे मिलेगा फायदा

ईएसआईसी अपने डेटा के मुताबिक बेरोजगार कामगारों को यह फायदा देगा। इसके लिए कर्मचारी किसी ESIC शाखा में जाकर सीधे भी आवेदन कर सकते हैं और उचित वेरिफिकेशन के बाद उनके बैंक खाते में सीधे रकम पहुंच जाएगी। इसके लिए आधार नंबर की भी सहायता ली जाएगी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार कोरोना वायरस संकट की वजह से करीब 1.9 करोड़ लोग नौकरियां गंवा चुके हैं। सिर्फ जुलाई 2020 में ही 50 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

24 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

55 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago