नई दिल्ली।केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर एक कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन में आपको नेचर से जुड़ी किसी भी चीज़ के साथ सेल्फी लेनी होगी।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “हमने लोगों के लिए पौधा लगाओ कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें लोग सेल्फी लेकर इसे #Selfie With Sapling के साथ पोस्ट करें।”
राष्ट्रीय कृषि बाजार के एक्सपर्ट अभिनव बिल्लाई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रकाश जावड़ेकर की पौधे के साथ सेल्फी की तस्वीर को शेयर किया। अब पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर क्रिकेटर कपिल देव और एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ मिलकर इस नए कैंपेन के तरह पौधे लगाएंगे।
पर्यावरण की सुरक्षा करना और सुधार एक प्रमुख मुद्दा है, जो पूरी दुनिया में लोगों की भलाई और आर्थिक विकास को प्रभावित करता है । #WorldEnvironmentDay @moefcc@UNEnvironment@MIB_India@PIB_India @UNinIndia#BeatAirPollution#SelfiewithSapling pic.twitter.com/bPphTuNLtN— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) 5 जून 2019