नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। पिछले साल अक्टूबर में उनकी पत्नी व परिवार के 6 अन्य सदस्य संक्रमित हुए थे। संतोष गंगवार उत्तर प्रदेश के बरेली से लोकसभा सदस्य हैं।

संतोष गंगवार ने ट्वीट करके कहा, “आप को बताना चाहता हूं कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे किसी भी प्रकार का सिमटम नहीं है। निवेदन है कि मुझसे संपर्क में आये सभी लोग कृपया कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन करें। हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल करेंगे।” 

error: Content is protected !!