Bharat

अपडेट समाचार- कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव फिर टला, कोरोना वायरस संक्रमण की दी गई दलील

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव एक बार फिर टल गया है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दलील देकर कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) ने चुनाव को टालने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, आज सोमवार को हुई कार्यसमिति की बैठक में कहा गया कि कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति में चुनाव कराना ठीक नहीं होगा और इसलिए इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले खबर आयी थी कि पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कार्यसमिति की बैठक में ऐलान किया है कि पार्टी के अध्यक्ष पदके लिए 23 जून को मतदान होगा। अब कहा जा रहा है कि चुनाव की नई तिथि की घोषणा केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से बाद में की जाएगी जिसके प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतिरिम अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन, 2 साल बाद भी पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका है। माना जा रहा था कि जून में एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है। 

कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष का चुनाव ऐसे समय पर टाला है जब पार्टी के कई नेता जल्द संगठन चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। पार्टी के 23 बड़े नेताओं ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर यह मांग की थी। इन नेताओं ने कई बार यह भी कहा है कि संगठन चुनाव और पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं होने की वजह से पार्टी को नुकसान हो रहा है। 

गौरतलब है कि असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी। वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता तक नहीं खुल सका। पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी। तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

13 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

13 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

13 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

15 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

15 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

15 hours ago