Bharat

अपडेट समाचार- बरेली के युवक ने सास, ससुर और दो सालियों की हत्या कर घर में दफन किए शव, सवा साल बाद मिले कंकाल

रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र की राजा कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर शवों को घर में ही दफन कर दिया गया। इस सामूहिक हत्याकांड में घर के दामाद का हाथ बताया गया है जिसने अपने एक दोस्त की मदद से करीब सवा साल पहले सास, ससुर और दो सालियों की हत्या कर शवों को घर में ही मिट्टी में दबा दिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि संपत्ति को हड़पने के लिए इस जघन्य कांड को अंजाम दिया गया।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज तहसील के पैगा नगरी गांव के मूल निवासी नरेंद्र गंगावार की नजर ससुर की संपत्ति पर थी। इसके लिए उसने इस हत्याकांड का ताना-बाना बुना। इससे पहले कि वह अपने असली मंसूबे में कामयाब हो पाता, किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शुक्रवार को खुदाई कराई तो चार कंकाल बरामद हुए।

पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी हीरालाल (55),  उसकी पत्नी हेमवती (45) और दो बेटियां पार्वती (24) और दुर्गा (20) ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में रहते थे। उन्होंने अपनी सबसे बड़ी बेटी लीलावती की शादी नरेंद्र गंगवार से की थी। विवाह के बाद से नरेंद्र ससुराल में ही रहता था। इसी बीच वर्ष 2015 में संपत्ति को लेकर विवाद हुआ। नरेंद्र और उसकी पत्नी लीलावली पूरी संपत्ति हड़प लेना चाहते थे। इसके लिए हीरालाल पर दबाव भी बनाया। हीरालाल ने 2 और बेटियां होने का हवाला देते हुए ऐसा करने से इन्कार कर दिया। इस पर नरेद्र पत्नी लीलावती और 4 बच्चों के साथ अलग रहने लगा।

नरेंद्र भले ही अलग रहने लगा पर ससुर की पूरी जायदादा हड़प करने की साजिश रचता रहा। 20 अप्रैल 2019 को नरेंद्र, उसकी पत्नी लीलावती और किराएदार विजय ने चारों को मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ में नरेंद्र ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि बीते साल 20 अप्रैल को तीनों ने मिलकर पहले ससुर और एक साली की हत्या की। फिर बाहर से दूध लेकर लौटीं सास और दूसरी साली को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शवों को घर में ही दफन कर दिया।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि दामाद ने संपत्ति हड़पने के लिए सास-ससुर और दो सालियों को मार कर घर के भीतर उनके शव गाड़ दिए थे। करीब सवा साल से चारों लोग लापता थे। शुक्रवार को अचानक पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने घर की खुदाई करवाई। पुलिस ने नरेंद्र और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

मारे गए चारों लोग और आरोपित नरेंद्र गंगवार मूल रूप से बरेली की मीरगंज तहसील क्षेत्र के रहने वाले थे। वे 15 साल से रुद्रपुर में रह रहे थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

1 hour ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

2 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

7 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

21 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

21 hours ago