देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास चकराता में रविवार को सुबह करीब 10 बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक यूटिलिटी के खाई में गिरने से करीब 13 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चे समेत दो लोग गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर खुद ही रेस्क्यू आपरेशन चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जिलाधिकारी देहरादून को वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख वयक्त करते हुए सहायता राशि की घोषणा की है।
बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही गाड़ी (यूटिलिटी) रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। परिणामस्वरूप 13 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। वाहन में 16 लोग सवार थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। इससे पहले ही स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पाकर देहरादून से एसडीआरएफ, एसडीएम और एडीएम और राजस्व टीम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। देहरादून से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है। डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि मृतकों के आश्रितों और घायलों को आर्थिक सहायता देने के लिए शासन से संस्तुति की गई है।
मृतकों की पहचान मातबर सिंह (40) पुत्र भगत सिंह, पत्नी रेखा देवी (32) और डेढ़ वर्षीय पुत्री तनवी, रतन सिंह (45) पुत्र रतराम, जयपाल सिंह चौहान (40) पुत्र भाव सिंह, अंजलि (15) पुत्री जयपाल सिंह चौहान, नरेश चौहान (35) पुत्र भाव सिंह, साधराम (55) पुत्र गुलाब सिंह, दान सिंह (50) पुत्र रतू, ईशा(18) पुत्री गजेंद्र, काजल (17) पुत्री जगत वर्मा सभी निवासी बायला-चकराता, जीतू (35) पुत्र नामालूम निवासी क्वानू-मलेथा व हरिराम शर्मा (48) पुत्र नामालूम निवासी सिरमौर हिमाचल के रूप में की गई है। इसके अलावा घायलों में स्थानीय निवासी दो लोग शामिल हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता में हुई वाहन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत एवं बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि वाहनों में ओवर लोडिंग न हो। यदि इस तरह की कोई बात आती है, तो संबधित अधिकारी पर कड़ी कारवाई की जाए।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारीजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) की ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की बात कही है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मौके पर
सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सड़क हादसे की सूचना के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह मौके के लिए रवाना हो गए।