uttarakhand-corona update

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके बेटे-पुत्रवधू समेत 22 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इससे पूर्व उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई थी। वह फिलहाल ऋषिकेश एम्स में भर्ती हैं और इलाज चल रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उनके परिजन समेत स्टाफ के 22 लोग संक्रमित पाये जाने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया है।

बता दें कि सतपाल महाराज शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। इस मीटिंग में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद थे। इसके अलावा सतपाल महाराज पर्यटन विभाग की एक बैठक में भी शामिल हुए थे। प्रोटोकॉल के अनुसार, कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को क्वरांटाइन किया जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री समते उत्तराखंड की पूरी कैबिनेट ही क्वारंटाइन हो सकती है।

पर्यटन मंत्री की पत्नी का ऋषिकेश एम्स में चल रहा इलाज

इससे पूर्व सतपाल महाराज की पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीसी रमोला ने बताया कि शनिवार शाम आई अमृता की जांच रिपोर्ट में उनके कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी और तब से ही वह अपने घर में आइसोलेशन में थीं। डॉ रमोला ने बताया कि उन्होंने स्वयं ही अपने संपर्क में आए लोगों की सूची उपलब्ध करा दी है। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि अमृता को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

By vandna

error: Content is protected !!