कोलकाता। एनआईए की विशेष अदालत ने वर्धमान ब्लास्ट मामले में चार आतंकवादियों को 7 साल की जेल की सजा सुनाई है। बुधवार को सुनाए गए इस फैसले में विशेष अदालत ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) आतंकवादी समूह के चारों आतंकवादियों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।