Categories: BharatNews

देश के पहले 20 Smart city की सूची से बरेली गायब, देखिये List

नई दिल्ली, 28 जनवरी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित किये जाने वाले पहले 20 शहरों की घोषणा आज (गुरुवार को) हो गई। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले साल विकसित किये जाने वाले सभी स्मार्ट शहरों के नाम घोषित किये हैं। घोषित नामो में पांच विभिन्न प्रदेशों की राजधानियां हैं। मध्य प्रदेश के सर्वाधिक तीन शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर को भी पहले चरण में शामिल किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार से एक भी शहर नहीं है। परियोजना के तहत कुल सौ शहरों को स्मार्ट बनाया जाना है, हालांकि अभी जम्मू-कश्मीर समेत तीन शहरों के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है।

पहले चरण में चयनित हुए 20 शहरों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मैं  स्मार्ट सिटी चैलेंज के विजेताओं को बधाई देता हूं। आगे बढ़ने और योजना के क्रियान्वयन के लिये मेरी शुभकामनाएं।’

ये हैं पहले चरण के 20 स्मार्ट शहर

  1. भुवनेश्वर (ओडिशा)
  2. पुणे (महाराष्ट्र)
  3. जयपुर (राजस्थान)
  4. सूरत (गुजरात)
  5. कोच्चि (केरल)
  6. अहमदाबाद (गुजरात)
  7. जबलपुर (मध्य प्रदेश)
  8. विशाखापटनम
  9. सोलापुर (महाराष्ट्र)
  10. धवनगिरि (कर्नाटक)
  11. इंदौर (मध्य प्रदेश)
  12. नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी)
  13. कोयंबटूर (तमिलनाडु)
  14. काकीनाडा (आंध्रप्रदेश)
  15. बेलगाम (कर्नाटका)
  16. उदयपुर (राजस्थान
  17. गुवाहाटी (असम)
  18. चेन्नई (तमिलनाडु)
  19. लुधियाना (पंजाब)
  20. भोपाल (मध्य प्रदेश)

दिल्ली से कुछ भी तय नहीं हुआ

योजना के तहत 5 सालों में शहरों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छा वातावरण देने के लिए तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायडू ने कहा कि कुछ भी दिल्ली से तय नहीं किया गया है, जो कुछ हो रहा है वह शहरी स्तर पर स्थानीय संस्थाओं द्वारा होना है। दुनिया में संभवत: यह पहली बार है कि निवेश के आधार पर शहरों के चुनाव हो रहा है।

40 और शहरों की होगी घोषणा

डिफेंस कॉलेज में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक अध्ययन’ पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते समय ये घोषणा की। कार्यक्रम में विदेशी अफसरों, तीनों सेनाओं और सिविल सर्विस के करीब 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था। नायडू के मुताबिक आगामी वर्षों में सरकार 40 ऐसे शहरों की घोषणा करेगी। सभी शहरों में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकास कार्य करवाए जाएंगे।

ऐसे होंगे स्मार्ट शहर

परियोजना के तहत स्मार्ट बनाए जा रहे शहरों में बिजली-पानी की आपूर्ति, सफाई और ठोस कचरा प्रबंधन, समुचित शहरी आवागमन, सार्वजनिक परिवहन, सूचना-प्रौद्योगिकी की कनेक्टिविटी, ई-गवर्नेंस, बुनियादी सुविधाएं और नागरिक सहभागिता पर खास ध्यान दिया जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago