नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से कश्मीर मुद्दे पर भारत को युद्ध की धमकी दिए जाने के बाद पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के भी जहरीले बयान का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने का दावा करते हुए मियांदाद पाकिस्तान वनडे क्रिकेट टीम की जर्सी पहने हुए वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर वह बल्ले से खेलते हैं और छक्के लगा सकते हैं, तो वह तलवार भी उठा सकते हैं।
मियांदाद तलवार दिखाते हुए कहते हैं, “कश्मीरी भाइयों, तुम फिक्र मत करो। हम आपके साथ हैं। पहले मैंने एक छक्का लगाने के लिए बल्ले का इस्तेमाल किया था, अब मैं ये (तलवार) चलेगा। “
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, “अगर मैं बल्ले से छक्का मार सकता हूं, तो क्या मैं एक आदमी को तलवार से नहीं मार सकता। “
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले जावेद मियांदाद ने कहा है कि वह कश्मीरी अवाम के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए नियंत्रण रेखा (LOC) का दौरा करेंगे।
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मियांदाद (62) ने कहा है कि ‘कश्मीर को कोई भी पाकिस्तान से अलग नहीं कर सकता’ और कश्मीरियों को उनके अधिकार मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह ‘घाटी में भारतीय उत्पीड़न के खिलाफ’ प्रदर्शन करेंगे।
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो संदेश में कहा कि वह दुनिया का ध्यान कश्मीर के हालात की तरफ आकृष्ट करना चाहते हैं और उनकी कोशिश होगी कि उनके इस प्रदर्शन में दुनिया के अन्य मशहूर खिलाड़ी भी शामिल हों।
उन्होंने कहा, “जो मेरे साथ चलना (एलओसी तक) चाहता है, चले. कश्मीरियों का संघर्ष खत्म नहीं होगा। दुनिया में नए मुल्क बनते रहेंगे। यह एक सिस्टम है। जिस तरह पाकिस्तान को बनने से कोई नहीं रोक सका, इसी तरह कश्मीर को आजाद होने से कोई नहीं रोक सकेगा। ” रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि मियांदाद एलओसी का दौरा कब करेंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…