Bharat

पधारिए ताजनगरी, करिए मोहब्बत की निशानी का दीदार

आगरा। ताजमहल और लालकिले के गेटों पर 188 दिनों से लटके ताले सोमवार को भोर होते ही खुल गए। मोहब्बत की बेमिसाल निशानी का पहला दीदार दिल्ली के पर्यटक शुभम ने किया। वह सुबह 5:39 बजे ताज महल के पश्चिमी गेट पर पहुंचे और ठीक 5:40 बजे ताज का दीदार किया। इसके कुछ ही मिनट बाद चीनी पर्यटक लियांग चियांग ने पूर्वी गेट से प्रवेश किया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते ये दोनों स्मारक 17 मार्च 2020 को पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे। अब इनमें प्रवेश के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन किया जा रहा है।

करीब 6 महीने के बाद खुले ताजमहल में प्रवेश के कई नियमों में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर बदलाव किए गए हैं। पर्यटकों की सुरक्षा जांच भी कोरोना संक्रमण के कारण बदल दी गई है। पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सीआईएसएफ सैलानियों की सुरक्षा जांच स्पर्श मुक्त तरीके से कर रही है। किसी भी पर्यटक को छुआ नहीं जा रहा है और मेटल डिटेक्टर के बाद हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा जांच की जा रही है।

ताजमहल में शाहजहां और मुमताज की कब्र वाले मुख्य गुंबद में प्रवेश के लिए एक बार में 5-5 पर्यटकों को अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है। दक्षिणी गेट से गुंबद में प्रवेश हो रहा है और यमुना नदी के किनारे उत्तरी गेट से बाहर निकाला जा रहा है।

पर्यटकों को करना होगा इन नियमों का पालन

-सभी पर्यटकों को रजिस्टर में अपना पूरा विवरण दर्ज कराना होगा।

– मास्क और फेस कवर लगाना होगा।   

– प्रवेश देने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।    

– स्मारकों में प्रवेश और निकास के अलग रूट होंगे।   

– स्मारक परिसर में ग्रुप फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी।  

– सभी पर्यटकों को रजिस्टर में अपना पूरा विवरण दर्ज कराना होगा।

-दीवारों व रेलिंग से दूर रहने के निर्देश हैं।

-लाइसेंस धारक गाइड और फोटोग्राफर काम कर सकेंगे।  

– स्मारकों में प्रवेश ऑनलाइन ई-टिकट से मिलेगा।  

– पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल पेमेंट से होंगे।  

– स्मारक परिसर में खाने का सामान नहीं ले जा सकेंगे।

ऐसे बुक कराएं टिकट

पर्यटक एएसआइ के आगरा सर्किल की वेबसाइट www.asiagracircle.nic.in या www.asipayumoney.com से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इन दोनों स्मारकों पर क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पैमेंट कर भी टिकट बुक किया जा सकेगा।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

4 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago