Bharat

वाडिया समूह के वारिस नेस वाडिया को 2 साल की सजा, ड्रग्स रखने का आरोप

नई दिल्ली। जाने-माने उद्योगपति नुस्ली वाडिया के बेटे व आईपीएल टीम किंग्स-XI के मालिक नेस वाडिया को जापान की एक अदालत ने कथित रूप से मादक पदार्थ रखने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई है। इस खबर के आते ही वाडिया समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

द फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि नेस वाडिया जापान में छुट्टियां बिताने गये थे और उन्हें मार्च के शुरू में उत्तरी जापान के होकाइडो द्वीप के न्यू चिटोस हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। उनकी जेब से 25 ग्राम मादक पदार्थ कैनबिस रेसिन मिला था। खबरों में कहा गया है कि सापोरो जिला अदालत ने वाडिया को दो साल की सजा सुनवाई है। हालांकि सजा को पांच साल के लिए निलंबित रखा गया है। नेस वाडिया को 20 मार्च को सजा सुनाई गई।  उससे पहले वह हिरासत में रहे। हालांकि, हिरासत की अवधि के बारे में पता नहीं चला है।  

इस बीच वाडिया समूह के प्रवक्ता ने कहा कि नेस वाडिया भारत में है। उसने कहा कि यह फैसला स्पष्ट है। यह सजा निलंबित है। ऐसे में फिलहाल नेस वाडिया को समूह के भीतर और बाहर अपनी जिम्मेदारियां निभाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।  

नेस वाडिया 283 वर्ष पुराने वाडिया समूह के उत्तराधिकारी हैं। वह समूह की प्रमुख कंपनियों बांबे डाइंग, बांबे बुरमाह ट्रेडिंग कॉरपोरेशन आदि में निदेशक हैं।  इसके अलावा वह आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक भी हैं। नेस वाडिया के बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ भी लंबे समय तक संबंध रहे जिसे लेकर वह चर्चा में भी रहे।

इन कंपनियों के गिरे शेयर

नेस वाडिया को सजडा सुनाए जाने की खबर आते ही वाडिया समूह की तीन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बॉम्बे डाइंग का शेयर दोपहर के एक बजे 10.09 फीसद की गिरावट के साथ 112.25 रुपये प्रति शेयर के भाव से कारोबार कर रहा था। इसी समय बॉम्बे बरमाह का शेयर 3.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,229 रुपये प्रति शेयर के भाव से कारोबार कर रहा था। इसके अलावा इसी समय नेशनल पेरोक्साइड लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 5.11 प्रतिशथ(143.55 रुपये) की गिरावट के साथ 2,666 रुपये प्रति शेयर के भाव से ट्रेड करता देखा गया।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

25 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

56 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago