#HappyMakarSankranti, #MakarSankranti ,#मकर_संक्रांति,Makar Sankranti 2023,12 संक्रांतियां,स्नान, दान, मकर संक्रांति पर गंगासागर में मेला , गंगासागर में मेला,गंगासागर, पतंग महोत्सव, पतंग महोत्सव 2023,,#मकर_संक्रांति 2023,Gita about Makar Sankranti,#amitshah #makarsankranti #Amit Shah in Gujarat, जगन्नाथ मंदिर , अहमदाबाद ,गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात,उत्तरायण,पतंग महोत्सव ,

गुजरात:गृह मंत्री अमित शाह 2 दिन के गुजरात दौर पर हैं। उन्होंने शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अहमदाबाद में जगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद गृह मंत्री शाह वेजलपुर और घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित उत्तरायण पतंग महोत्सव में भी शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह भी पतंग उड़ाते दिखे। देखें ये वीडियो.

error: Content is protected !!