#GangaVilas #RiverCruise #varanasi,काशी पहुंचा पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज "गंगा विलास", 13 जनवरी को प्रधान मंत्री मोदी करेंगे इसका उद्घाटन,@narendramodi,LongestRiverCruise, काशी में 'गंगा विलास', भारत में गंगा, हुगली,ब्रह्मपुत्र नदियों ,बांग्लादेश में पद्मा, जमुना, प्रधान मंत्री मोदी,

नई दिल्ली, पीटीआई।दुनिया के सबसे लंबे सफर पर रवाना होने के लिए गंगा विलास क्रूज सोमवार को वाराणसी पहुुंच गया। 12 जनवरी की रात क्रूज रविदास घाट पहुंचेगा। 13 जनवरी को यहां से पीएम मोदी वर्चुअल इसे हरी झंडी दिखाकर डिब्रूगढ़ के लिए रवाना करेंगे।

दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगाविलास वाराणसी से असम, 3200km दूरी तय करेगा व भारत में गंगा, हुगली और ब्रह्मपुत्र नदियों और बांग्लादेश में पद्मा, जमुना और 23 अन्य नदियों के माध्यम से यात्रा करेगा, जिसमें लगभग 51 दिन लगेंगे। 13 जन. को स्विस पर्यटकों के साथ इसे मोदीजी द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी।एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

3200 किमी से अधिक की दूरी करेगा तय

बयान में कहा गया है कि लग्जरी क्रूज भारत और बांग्लादेश के 5 राज्यों में 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगा। बयान में केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के हवाले से कहा गया है कि एमवी गंगा विलास भारत को दुनिया के नदी क्रूज मानचित्र पर लाएगा।

नदी क्रूज पर्यटन की होगी शुरुआत
सोनोवाल ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 जनवरी को वाराणसी में एमवी गंगा विलास नामक दुनिया की सबसे लंबी नदी क्रूज का शुभारंभ भारत के लिए नदी क्रूज पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा।” उन्होंने कहा, “हमारी समृद्ध विरासत वैश्विक मंच पर और आगे बढ़ेगी क्योंकि पर्यटक आध्यात्मिक, शैक्षिक, कल्याण, सांस्कृतिक और साथ ही भारत की जैव विविधता की समृद्धि का अनुभव करने में सक्षम होंगे।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”काशी से सारनाथ तक, माजुली से मयोंग तक, सुंदरबन से काजीरंगा तक, यह क्रूज जीवन भर का अनुभव प्रदान करता है। मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह अद्भुत पहल, भारत में रिवर क्रूज़ पर्यटन में एक नए युग की शुरुआत है’।’

51 दिनों की क्रूज योजना
एमवी गंगा विलास क्रूज को दुनिया के सामने देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया गया है। विश्व विरासत स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों, और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा के साथ 51 दिनों की क्रूज की योजना बनाई गई है।

error: Content is protected !!