नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा शुक्रवार को यह कबूलने के बाद कि मुंबई आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का हाथ था, भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा कि सभी को पता है कि मुंबई आतंकी हमला किसने किया। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा के मामले में सेना के जवान जितेंद्र मलिक के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश पुलिस का सहयोग करने की बात कही।
हमें किसी के बयान की जरूरत नहीं
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद अब मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कबूला है कि मुंबई आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का हाथ था। सत्ता में आने के बाद इमरान ने शुक्रवार को पहली बार विदेशी मीडिया (वॉशिंगटन पोस्ट) को इंटरव्यू दिया। इस मुद्दे पर पूछे जाने पर जनरल रावत ने कहा- हम जानते हैं कि यह हमला किसने किया। मुझे नहीं लगता कि हमें किसी के बयान की जरूरत है। बुद्धिजीवी समुदाय जानता है कि यह किसने किया। देखिए, किसी मुद्दे पर स्वीकार्यता अच्छी है, लेकिन इसके बिना भी हम जानते थे कि यह किसने किया था।
बुलंदशहर हिंसा मामले में देंगे पूरा सहयोग
बुलंदशहर के स्याना में हुई हिंसा मामले में सेना के जवान जितेंद्र मलिक (जीतू फौजी) पर अपडेट से जुड़े सवाल पर सेना ने कहा- अगर कोई सबूत होगा और पुलिस उन्हें संदिग्ध मानेगी तो हम उन्हें पुलिस के सामने पेश कर देंगे। हम पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे।