बारिशबारिश

नई दिल्ली: जनवरी और फरवरी में करीब डेढ़ महीने उत्तर, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी जाते-जाते भी अपना रंग दिखाने से बाज नहीं आ रही। सर्दी के तेवर भले ही नरम हो गये हों पर अप्रत्याशित रूप से आसमान में छाये बादल और कई स्थानों पर हुई बारिश चेता रही है कि इस “बेईमान” मौसम से सावधान रहें। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि 3 मार्च तक उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत में हल्की से मध्यम बारिश होगी। पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के भी आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। वहीं 2 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली,  में बारिश होगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बरेली समेत कई स्थानों पर आज शनिवार को तड़के से ही कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होती रही। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बादल छाये हुए हैं औऱ हल्की बारिश हुई।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में यहां 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और कई इलाकों में ओले भी गिरे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार आया है। आज शानिवार को सुबह 9 बजे एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 160 दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 2 मार्च तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बादल छाये रहेंगे। अगले पांच दिनों के दौरान मौसम में बदलाव का कोई अनुमान नहीं है

error: Content is protected !!