नई दिल्ली। कोरोना वायरस इन दिनों पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से उबरे कई लोग अब एक नए खतरे का सामना कर रहे हैं। ये है ब्लैक फंगस (Black Fungus)। देशभर में कोरोना संक्रमण से उबरे मरीज़ों में तेजी से ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस (Mukaramycosis) के मामले सामने आ रहे हैं। कई लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है तो राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में ब्लैक फंगस की वजह से तमाम लोगों को जान गंवानी पडी है। इसके चलते भय का माहौल है। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके लोगों को सलाह दी है कि किस तरह इस संक्रमण में अपनी देखरेख खुद करें। इस ट्वीट में बताया गया है कि किस तरह जागरूकता और शीघ्र निदान इस फंगल संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद कर सकता है। डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट में इस बीमारी का पता लगाने और इसे रोकने का तरीका भी बताया है।
यह बीमारी उन लोगों को होती है जिनको पहले से ही कई गंभीर बीमारी है जिसकी वजह से पर्यावरण में मौजूद संक्रमण से लड़ने की उनकी क्षमता कम हो चुकी होती है। खासकर मधुमेह यानी यबिटीज़ के मरीज़ों में वातावरण में मौजूद रोगजनक वायरस, बैक्टीरिया या दूसरेपैथोजन्स से लड़ने की क्षमता कम होती है।
ऐसे लोग जो पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त है और जिनकी वेरिकोनाज़ोल थेरेपी यानी जिनका किसी गंभीर फंगल इन्फेक्शन का इलाज चल रहा हो, जिनकी डायबिटीज कंट्रोल में नहीं हैं, स्टेरायड देने की वजह से इम्यूनिटी पर असर हुआ हो और जो लंबे संय से आईसीयू में रहे हैं, उन्हें ब्लैक फंगल इन्फेक्शन जल्दी हो सकता है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…